रायपुर. जब देश के ज्यादातर राज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। वहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मॉडल स्थापित कर देश के टॉप-10 राज्यों में अपनी जगह बना ली है। राज्य सरकार अब लोगों को सरकारी राशन की दुकान से मास्क और सैनिटाइजर भी देगी, वहीं 3 माह का राशन एक साथ दिया जाएगा।
प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 10 मामले सामने आए। इनमें से 8 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अभी तक 1 हजार 590 लोगों के टेस्ट किए गए हैं। केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों में किए गए इंतजामों की समीक्षा के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को 15 दिन और अधिक सतर्कता से काम करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर पत्र लिखा है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसको लेकर एक बार विचार कर लेना चाहिए। अंतरराज्यीय आवागमन शुरू करने से पहले पूरे देश में कोरोना के प्रसार की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ठोस उपाय सुनिश्चित हों। बघेल ने लिखा है कि राज्य शासन की ओर से किए गए उपाय और जनसहयोग से अभी तक स्थिति नियंत्रण में है। देश के अन्य भागों में कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। देश में अगर 14 अप्रैल के बाद ट्रेन, फ्लाइट और सड़क-परिवहन शुरू किया जाता है तो संभावना है कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से संक्रमित व्यक्ति आ सकते हैं।
एक और कोरोना पॉजिटिव डिस्चार्ज, सात दिन में स्वस्थ हुआ
रायपुर एम्स में भर्ती एक और कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक प्रदेश में 10 में से 9 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। सोमवार को जिस युवक को अस्पताल से छुट्टी दी गई है वह कोरबा का रहने वाला है। यह युवक भी यूके से लौटा था और उसे 30 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रदेश में रायपुर पांच, बिलासपुर एक, राजनांदगांव एक, भिलाई एक, कोरबा दो के पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें कोरबा का 16 साल का जमाती एम्स में उपचार कर रहा था।