स्वास्थ मंत्री बोले- शराब से कोरोना के इलाज की बात अफवाह, बचाव के लिए हमारी तैयारी पूरी

रायपुर. स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजधानी में गुरुवार की शाम पत्रकारों से बात-चीत की। उन्होंने कोरोना वायरस से फैली बीमारी को लेकर राज्य में की गई व्यव्स्था की जानकारी दी।उन्होंने शराब और कोरोना के मुद्दे पर कहा कि शराब से कोरोना के इलाज की बात पूरी तरह से अफवाह है। सही उपचार और जांच की हमाने पूरी तैयारी कर ली है। हर जिला अस्पताल में अलग से बेड का इंतेजाम किया गया है। अब तक हम सैंपल की जांच पुणे या नागपुर भेज रहे थे, यह अब रायपुर एम्स में जांचे जा सकेंगे। 



छत्तीसगढ़ में एक भी कोरोना पीड़ित नहीं
गुरुवार को केन्या से रायपुर लौटे एक एनआरआई और दंतेवाड़ा में एक शख्स में लक्षण पाए गए। इनकी जांच के सैंपल भी लिए गए केन्या से आए व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दंतेवाड़ा के व्यक्ति के सैंपल की जांच की जा रही है। मंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में करीब 19 सैंपल की जांच की जा चुकी है,सभी सैंपल सामान्य पाए गए हैं। 



यह है तैयारी 
रायपुर के माना स्थित अस्पताल में 50 बिस्तर, 6 बिस्तर एम्स में, 6 मेकाहारा में और 5 बिस्तर जिला सिर्फ कोरोना संक्रमितों की देखरेख के लिए हैं। इस तरह से राज्य के हर जिला अस्पताल में इसी तरह 10 से 6 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। रायपुर एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। यहां एक जांच टीम लोगों के सैंपल ले रही है।



क्या है कोरोना वायरस 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अब तक के शोध से पता चला है कि यह वायरस हवा से नहीं बल्कि सांस लेने/ सांस छोड़ने, खांसने और छींकने की वजह से फैल रहा है। इसमें बुख़ार होता है, सूखी खांसी होती है और फिर सांस लेने में परेशानी होने लगती है। 



बचाव 
कोरोना को लेकर एक्सपर्ट्स लोगों को यही बता रहे हैं कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए। कम से कम 20 सेकंड तक अच्छी तरह से हाथों को धोएं, साफ सुथरे रहें। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें, जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें, अंडे और मांस के सेवन से बचें, जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें, सामान्य सर्दी खांसी में न घबराएं।


Popular posts
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- आयकर छापों में यहां कुछ नहीं कर सकी तो मप्र में विधायक तोड़ने में जुटी भाजपा
कोरोना संक्रमण रोकने में प्रदेश टॉप 10 में; अब सरकारी राशन दुकानों से सैनिटाइजर और मास्क भी बेचे जाएंगे
कुलपतियों की नियुक्ति से सरकार नाखुश, नए नियम बनाएगी; राज्यपाल द्वारा वंश गोपाल सिंह व बलदेव शर्मा को कुलपति बनाने के बाद विवाद
18 लाख के जेवर से भरा बैग बस से चोरी, गहनों को पॉलिश कराकर लौट रहा था ज्वैलर का मुंशी