18 लाख के जेवर से भरा बैग बस से चोरी, गहनों को पॉलिश कराकर लौट रहा था ज्वैलर का मुंशी

रायपुर. यहां गंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात बीजापुर के ज्वैलरी कारोबारी के मुंशी का सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग बस से चोरी हो गया। चोरी गए जेवरों की कीमत 18 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई। इसमें 300 ग्राम सोने और 18 किलो चांदी के जेवर शामिल हैं। मुंशी जेवरों की सफाई कराने के बाद बस से बीजापुर लौट रहा था। 


जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के माजीसा ज्वैलर्स का मुंशी मनोज चंद्राकर सोने-चांदी के जेवर लेकर पॉलिश करवाने के लिए रायपुर आया था। यहां से काम खत्म होने के बाद उसे रात में पायल ट्रेवेल्स की बस से बीजापुर लौटना था। रात करीब 9 बजे बस में जेवरों से भरा बैग रखकर वो टॉयलेट करने चला गया। लौट कर आया तो बैग गायब था। 



बैग में नए और पुराने दोनों तरह के गहने थे। ज्वैलर्स कारोबारी को भी पुलिस ने बिल लेकर बुलाया है, जिससे जेवरों के बारे में वास्तविक जानकारी मिल सके। बस चालक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बस अभी बीजापुर में है। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।